छत्तीसगढ़

दुर्गकोंदल भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-संतुष्टि है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँच रहा

रायपुर. दुर्गकोंदल भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- संतुष्टि है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँच रहा है। अभियान की यात्रा के दौरान सब प्रकार की चर्चा हुई है।

हमारी सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन मज़दूर योजना, गोबर ख़रीदी से लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

हमने देने का काम किया और दिल्ली की सरकार ने केवल जनता का पैसा लेने का काम किया है। तेल पेट्रोल, डीज़ल, गैस सिलेंडर सब का दाम बढ़ाया है। लोगों की जेब से पैसा निकलते जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को बचाने का काम कर रहे हैं। देवगुडियों-घोटुल को बना रहे हैं। लोक गीत, लोक संगीत को बचाने, बढ़ाने और आदिवासियों की पहचान बचाने का काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button