
जिले में थार गाड़ी से भीड़ को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए हैं. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामला यूपी के अमरोहा का है.
वहीं, अमरोहा पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. हालांकि, आरोपी फरार हैं. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. THAR से कुचलने के मामले में स्थानीय लोगों में आरोपियों के खिलाफ काफी आक्रोश है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना दो दिन पहले की गजरौला हाइवे स्थित शहबाजपुर डोर गांव की है. वायरल वीडियो में THAR सवार युवक गाड़ी को भीड़ पर चढ़ाते नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग THAR से बचने के लिए भागते दिख रहे हैं. लेकिन तब तक THAR ने दर्जनों लोगों को कुचल दिया. इस बीच कुछ युवक धारदार हथियार लिए एक दूसरे को पकड़े नजर आ रहे हैं.