छत्तीसगढ़रायपुर

Bastar दौरे से 3 दिनों बाद लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- बदल रहा है बस्तर

रायपुर। सुकमा बीजापुर और नारायणपुर तीनों जगह कार्यक्रम हुआ। सभी क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी में मार्गदर्शन का दौर चला। सरकार की सभी योजनाओं फिर वो चाहे राजीव गांधी न्याय योजना हो या अन्य लोगो तक पहुंच रही है। बस्तर अब बदल रहा है। बदलते हुए बस्तर की तस्वीर खुलते हुए स्कूल नये बनते पुल- पुलिया सड़के हैं । बीजापुर के 156 स्कूल सुकमा में 98 स्कूल शुरू हो चुके हैं।

लोगो की आय में वृद्धि हो रही है अकेले बीजापुर में 4 ट्रैक्टर के शो रूम है। जगदलपुर में चारों तरफ़ मोटरसाइकिल और कार के अलावा ट्रेक्टर के शो रूम भी देख रहे हैं,जो ये बताता है कि ये बदलाव है जो साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।

वहां की बोली और अन्य चीजों से दिखाई देता है कि बस्तर की पहचान वहां की संस्कृति है । शासन की योजनाओं का लाभ लोग ले रहे हैं। खेती में लघुवनोपज में फिर चाहे वो गौठान हो या मुर्गी पालन या मछली पालन , स्व सहायता समूह की महिलाओं के उत्पाद को पहचान मिल रही है सभी शहरों में सी मार्ट खुल रहा है ।

हाट-बाजार योजना जैसी योजनाओं से सरकार का स्वास्थ्य अमला काम कर रहा है। पहले उल्टी-दस्त से लोगों की मौत हो जाती थी पर आज ऐसा नहीं है । स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को ठीक कर रही है ।

अबुझमाड़ में आज भी मैनें पट्टे वितरित किये हैं। लगातार लोगों को उनका हक मिल रहा है और विकास के द्वारा खुल रहे हैं।

बायोफ्लास्क के माध्यम से आज हमने मर्दापाल में मछली पालन योजना की शुरुवात की है। सुकमा में भी बिना बजली के पानी लिफ्टिंग की सुविधा हमने शुरू की है ऐसी योजनाएं बस्तर में चल रही है और योजनाएं चलेगी ।

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कहा –
राजीव गांधी किसान न्याय योजना,गोधन न्याय योजना की प्रथम किश्त का वितरण किया जाएगा। सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने जिले में रहेंगें और लाभार्थियों को चेक दिया जायेगा। इस काम के लिए निगम मण्डल के अध्यक्षों को भी कहा गया है कोविड के चलते पहले ये कार्यक्रम ऑनलाइन होते थे पर अब जनता के बीच जाकर होंगें

गेवरा कोल माइंस पर सीएम ने कहीं ये बात

गेवरा कोल माइंस पर कहा अभी पता चला मैं सुन लेता हूँ हमारी एजेंसी जांच में सक्षम है ।

ज्ञानवापी पर कहा ये कोर्ट का मामला है।इसमें ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहिए.

Related Articles

Back to top button