छत्तीसगढ़दुर्ग

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचे जजंगिरी, बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री के कलाई पर मारा सोटा, वीडियो

दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जजंगिरी पहुँचे हैं। प्रदेश की खुशहाली के लिए सोटा (चाबुक) सहने की परंपरा निभाई है। बीरेंद्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री के कलाई पर सोटा मारा। छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए सीएम भूपेश बघेल प्रतिवर्ष सोटा (चाबुक) का प्रहार झेलते आ रहे हैं।

सीएम गौरा गौरी पूजा में शामिल हुए

जानकारी के मुताबिक़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दीपावली के दूसरे दिन सुबह दुर्ग के जंजगिरी पहुंचे। यहाँ सीएम गौरा गौरी पूजा में शामिल हुए। और प्रदेश की मंगल कामना के लिए उन्होंने सोटा (चाबुक) प्रहार सहने की परंपरा निभाई।

गांव के मुखिया इस पंरपरा को निभाता है

हर बार की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कुम्हारी के जजंगिरी पहुंचे और छत्तीसगढ़वासियों की मंगलकामना के लिए चाबुक (सोटा) प्रहार झेलने की परंपरा निभाई।जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. सीएम को गांव के बुजुर्ग भरोसा ठाकुर यह प्रहार करते थे।लेकिन उनके निधन के बाद इस परंपरा को उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने निभाई।इस मौके पर सीएम ने कहा कि ‘यह सुंदर परंपरा सबकी खुशहाली के लिए मनाई जाती है. इस मौके पर उन्होंने भरोसा ठाकुर को याद किया. साथ ही इस बात की खुशी जाहिर की कि उनके बेटे परिवार और जंजगिरी की इस परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परंपरा को निभाने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुये कहा, कि ये आदिवासी संस्कृति है, और गांव के मुखिया इस पंरपरा को निभाता है। लेकिन ये उनका सौभाग्य है, की कुम्हारी क्षेत्र में ये परंपरा उनके द्वारा निभाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button