
कोरिया। जिले की बचरापोड़ी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी साला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि. आपसी विवाद में टंगिया से हमला कर जीजा को मौत के घाट उतार दिया. फिर शव को गड्ढे में डाल दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद जीजा के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज कराई…मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह पूरा मामला बचरापोड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम छोटे साल्ही गांव का है. मृतक सुमन सिंह की उम्र लगभग 29 वर्ष थी जो मध्य प्रदेश के उमरिया का निवासी था और छोटे साल्ही (कोरिया) में अपने ससुराल में रहता था. सुमन सिंह जेसीबी ऑपरेटर के रूप में काम करता था. किसी बात को लेकर उसका 17 वर्षीय साले से विवाद हो गया. इस दौरान गुस्से में आकर साले ने टांगिया से कई बार सुमन पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिर थाने पहुंचकर जीजा के गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस को आरोपी की गतिविधियों पर शक हुआ और उन्होंने गहन जांच शुरू की. वहीं पुलिस एसडीएम से अनुमति लेकर गड्ढे की खोदाई करवाई गई, जिसमें सुमन का शव बरामद हुआ और खउफनाक हत्या का खुलासा हुआ.
जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.