देश - विदेश

National: 1 मार्च से होने जा रहे कई अहम बदलाव, बदलेंगे कई नियम, जान लें नहीं तो होगा आपको नुकसान

नई दिल्ली। (National) 1 मार्च से देश में कहीं अहम बदलाव होने जा रहे हैं। जिसका सीधा असर आम लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा। इस बदलाव से एक ओर लोगों को राहत मिलेगी। (National) तो दूसरी ओर अगर सहीं समय पर आपने अपना काम नहीं किया तब आपको आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

1 मार्च से शुरू हो रहा वैक्सीनेशन का दूसरा फेज

(National) भारत में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू होने वाला है। जिसमें दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। इसके साथ ही उन लोगों को भी इस फेज में शामिल किया जाएगा जो 45 से 59 साल के हैं और किसी तरह की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं अगर आप भी वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं तो आरोग्य सेतु ऐप के जरिये कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

विश्वास योजना की आखिरी तारीख बढ़ी

केंद्र की मोदी सरकार ने विश्वास योजना की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।  अब करदाता मार्च में भी इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल, प्रत्यक्ष कर विवाद समाधान योजना के तहत कर संबंधी घोषणा दाखिल करने की समय सीमा 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। वहीं, भुगतान के लिए 30 अप्रैल तक वक्त दे दिया गया है।

बदलेगा IFSC कोड

ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि बैंक ने आगाह किया है कि एक मार्च 2021 से विजया बैंक और देना बैंक के आईएफएससी कोड काम नहीं करेंगे। ग्राहकों को एक मार्च से नए IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा से विजया बैंक और देना बैंक का विलय हो चुका है। अब देना बैंक और विजया बैंक के ग्राहक Bank of baroda के ग्राहक बन चुके हैं।

5th क्लास के बच्चों के लिए खुलेंगे स्कूल

उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले महीने यानी एक मार्च से पांचवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल खुलने जा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। स्कूलों में साफ सफाई के साथ ही इसे सैनिटाइट भी किया जा रहा है। बता दें कि स्कूलों में आने के लिए पैरेंट्स का सहमति पत्र शिक्षा विभाग द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बिना छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button