छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से दाखिल किया नामांकन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा सीट से अपना नामांकन आज जमा किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सुरेश धींगनी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। सीएम के साथ दुर्ग जिले के सभी 6 कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन भरें. सीएम 12 बजे दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किए. हालांकि नामांकन दाखिल करने सीएम भूपेश बघेल भिलाई निवास से निकलने की जानकारी खुद सीएम ने एक्स पर फोटो शेयर कर दी.

नामांकन दाखिल करने घर से निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक्स पर फोटो शेयर कर लिखा- हर बार वह दिन याद आता है, जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था. आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं. मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है. छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं.

Related Articles

Back to top button