Chhattisgarh: पत्रकारिता के सरोकारों को बनाये रखने में न्यू मीडिया की चुनौती- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

भिलाई। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि तकनीक ने सोशल मीडिया के माध्यम से संप्रेषण और अभिव्यक्ति के लिए खुला मंच दिया है। देश और समाज विरोधी ताकतें इसका इस्तेमाल सांप्रदायिकता, जातिवाद, नफरत आदि दुष्प्रचार फैलाने के लिए कर सकती है। (Chhattisgarh) पत्रकारिता के सरोकारों को बनाये रखने के लिए इन चुनौतियों से निपटना बेहद आवश्यक है।
(Chhattisgarh) बघेल ने आज यहां न्यू इंडिया का न्यू मीडिया विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे यहां सत्य की खोज की परंपरा रही है। शास्त्रार्थ की परंपरा रही है हमें सत्यान्वेषी होना चाहिए। हमारे देश में विरोधी आवाजों को भी सुनने की परंपरा रही है। सूचना प्रवाह के साथ अनेक भ्रामक खबरें एवं गलत जानकारियां भी प्रचलित होती है यदि हम सूचनाओं के तह तक जाएं, प्रामाणिक इतिहास का अध्ययन करें तो सही तथ्य उजागर होंगे।