छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौट रहे छात्र हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, 4 की हालत नाजुक

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। भेंट मुलाकत कार्यक्रम में शामिल होने आये छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में एक छात्र की मौके पर मौत हो गई. जबकि 4 छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल एक छात्र को रायपुर रेफर करने की तैयारी हो रही है। कालीघाट मोड़ के पास यह हादसा हुआ है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छात्र घर वापस लौट रहे थे. घायल छात्रों का अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा. गांधीनगर थाना क्षेत्र की घटना है।