Chhattisgarh में बीते 24 घंटे में 754 नए केस, 13 मरीजों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 754 नए मरीज सामने आए है। वहीं 1010 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 13 मरीजों की जान चली गई है ।
प्रदेश में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 69, राजनांदगांव से 61, बालोद से 9, बेमेतरा से 7, कबीरधाम से 4, रायपुर से 105 , धमतरी से 44, बलौदाबाजार से 4, महासमुंद से 9, गरियाबंद से 1, बिलासपुर से 61, रायगढ़ से 15, कोरबा से 48, जांजगीर-चांपा से 22, मुंगेली से 36, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 11, सरगुजा से 28, कोरिया से 18, सूरजपुर से 35, बलरामपुर से 52, जशपुर से 17, बस्तर से 20, कोंडागांव से 16, दंतेवाड़ा से 17, सुकमा से 1, कांकेर से 37, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 5 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11 लाख 45 हजार 694 गई है , जिसमें से 8195 एक्टिव मामला है। वहीं 11 लाख 23 हजार 498 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 14001 मरीजों की जान चली गई है।