छत्तीसगढ़क्राईम

तालाब में तैरती मिली नाबालिग की लाश, पिछले 2 दिनों से था लापता, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के नवागढ़ से पिछले दो दिन से लापता बालक की लाश क्षेत्र के तालाब में तैरते हुए पाई गई है। मृतक का नाम उपकार धीवर है,जिसकी मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की विवचेना कर रही है।

जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले में नवागढ़ थानांतर्गत लिंगेश्वर महादेव के तालाब में एक बालक की लाश पाई गई है। मृतक की पहचान उपकार धीवर के रुप में की गई है,जो पिछले दो दिन से लापता था। लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। 15 वर्षीय उपकार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 लिगवापारा का निवासी था। उपकार की मौत को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। उपकार की हादसे में जान गई है या फिर उसने खुदकुशी की है इस बात का पता नहीं चल सका है। लोगों ने बताया,कि उसकी दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं थी।

लोगों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उपकार की लाश को बाहर निकाला। पचंनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा,कि उपकार की हादसे में मौत हुई है या फिर उसने खुदकुशी की है

Related Articles

Back to top button