’भरोसे का सम्मेलन’ पाटन-सांकरा, मुख्यमंत्री बघेल ने मिलेट से बने व्यंजनों का लिया स्वाद
Khabar Chhattisii Media
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शैलजा कुमारी दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम-सांकरा में आयोजित भरोसे के सम्मेलन में राज्य मिलेट मिशन के स्टॉल पहुंचे और उत्पादों की जानकारी ली।
साथ ही मुख्यमंत्री तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुश्री शैलजा कुमारी ने मिलेट से बने व्यंजनों का भी स्वाद लिया, जिसमें रागी की लड्डू, इडली, खीर, कोदो के पकौडे़, मिलेट्स के नूडल्स और पेय पदार्थ अम्बली शामिल थे। इस दौरान मंत्रीगण समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहें।