रायपुर। (Chhattisgarh)एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती रही है कि 70 सालों से कांग्रेस की सरकार थी और उसने कुछ नहीं किया। और अगर ऐसा है कि हमने कुछ नहीं किया तो मैं इनसे ये पूछना चाहता हूं कि ये जो रेलवे स्टेशनों को भाजपा बेच रही है क्या ये इनके दादा जी ने बनाया था। ये हवाई अड्डा किसान नेता चरण सिंह के नाम से जो लखनऊ में है।
(Chhattisgarh) उसे इन्होंने अडानी को बेच दिया , क्या ये इनके नाना जी ने बनवाया था। रेलवे स्टेशन बेच दिया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा की एयरपोर्ट बेच दिए, तेल के खदान, लोहे के खदान, स्टील प्लांट बेच दिए। (Chhattisgarh)अब इनकी नजर है किसानों के जमीन पर। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि अब आप अपनी ज़मीन बचा लीजिए।