देश - विदेश

मुख्यमंत्री आतिशी को मिली Z केटेगरी की पुलिस सुरक्षा, सुरक्षा घेरे में रहेंगे इतने पुलिसकर्मी

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिश को Z केटेगरी की पुलिस सुरक्षा दी है। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल अपने स्तर पर आतिशी को Z कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है। अगर केंद्रीय गृह मंत्रालय इस सुरक्षा को अपग्रेड करता है तो मंत्रालय के आदेश के अनुसार पुलिस आतिशी की सुरक्षा को अपग्रेड करेगी। प्रोटोकॉल के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री गृह मंत्रालय के निर्देश पर ‘जेड’ श्रेणी सुरक्षा कवर के हकदार हैं।

सीएम आतिशी की सुरक्षा में तैनात रहेंगे इतने पुलिसकर्मी

आतिशी की सुरक्षा में अब दिल्ली पुलिस के 22 जवान तैनात रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को उनके काफिले में एक पायलट सहित सुरक्षा कवर मुहैया कराया है। ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा में पीएसओ, एस्कॉर्ट और सशस्त्र गार्ड भी शामिल होते हैं। एक पुलिस सूत्र ने कहा कि खतरे के आकलन के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा उनकी सुरक्षा की आगे समीक्षा की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button