छत्तीसगढ़
UP: समेत इन राज्यों में खिला कमल, इधर बीजेपी कार्यालय में जश्न में डूबे कार्यकर्ता, पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर लिखा- भूपेश जी राहुल गांधी 2.0 बनने की ओर अग्रसर

रायपुर। 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में हैं। जिनमें यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा राज्य शामिल है। रूझानों में बीजेपी सबसे आगे चल रही है। होली से पहले यूपी और बाकी 3 राज्यों में नेता और कार्यकर्ताओं पर रंग चढ़ गया है। बीजेपी कार्यालय में लोग खुशियां मना रहे हैं। इधर रायपुर बीजेपी कार्यालय में चार राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं।
वहीं पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर घर आ जाओ आलमपनाह असम और यूपी में भाजपा कार्यकर्ताओं को खुशी देते हो,छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं से कैसा बैर? भूपेश जी राहुल गांधी 2.0 बनने की ओर अग्रसर हैं! अब क्या हैट्रिक लगाकर मानेंगे!?