छत्तीसगढ़सूरजपुर

छुई खदान ढही, मिट्टी में दबी तीन महिलाएं, एक की मौत; 2 घायल

सूरजपुर। जिले में में छुई खदान ढहने से मिट्टी में तीन महिला दब गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि 2 घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये महिलाएं अवैध छुई खदान से मिट्टी निकालने गई थी. बता दें कि ये मामला कोतवाली थाना के गेतरा नाला का है. इधर, सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व और पुलिस की टीम पहुंच गई है और जांच में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर विकासखंड के सलका महादेव पारा के रहने वाली एक दर्जन आदीवासी महिलाएं शनिवार की सुबह गांव के बाहर गेतरा नाला से लगे अवैध छुई खदान से मिट्‌टी निकालने गई थी. लगातार मिट्‌टी निकालने से खदान में सुरंग जैसी बन गई थी, इसी में घुसकर महिलाएं मिट्‌टी निकालने लगी. हालांकि बगल से नाले बहते हैं, जिसके चलते मिट्टी में कटाव हो गया था.

Related Articles

Back to top button