छॉलीवुड डायरेक्टर मोहित साहू ने पीया फिनाइल, अस्पताल में भर्ती; गर्लफ्रेंड की FIR के बाद था तनाव में

रायपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छॉलीवुड) के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मोहित साहू ने रविवार को आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि उन्होंने फिनाइल पी लिया, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक मोहित साहू की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं।
जानकारी के अनुसार, 24 जनवरी को मोहित साहू के खिलाफ उनकी गर्लफ्रेंड शशि वर्मा ने पुरानी बस्ती थाने में गंभीर आरोपों के साथ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद से मोहित मानसिक तनाव में चल रहे थे। पुलिस का कहना है कि इसी तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। घटना के वक्त मोहित साहू घर पर अकेले थे।
शशि वर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मोहित साहू ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। डंडे से पीटा, कैंची से चेहरे पर हमला किया और सिर फोड़ दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई थीं। 22 जनवरी को हुई इस घटना के बाद शशि को गंभीर हालत में एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि मोहित साहू पहले से शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे हैं। इसके बावजूद वे शशि को उज्जैन के एक मंदिर ले गए और मंगलसूत्र पहनाकर पत्नी की तरह रखने लगे। रायपुर लौटने के बाद उन्होंने शशि को फ्लैट में बंद कर रखा, किसी से मिलने-जुलने और बाहर जाने से रोकते थे। फोन पर बात करने पर भी मारपीट की जाती थी।
मारपीट की घटना सामने आने के बाद कॉलोनी के सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। उस वक्त मोहित साहू ने सुरक्षाकर्मियों के पैर छूकर माफी भी मांगी थी। हालांकि मामला थाने तक पहुंच गया और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी शीलआदित्य सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत, मेडिकल रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, मोहित साहू के फिनाइल पीने की घटना को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। आरोपी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।





