Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में फिल्म छावा टैक्स फ्री, सीएम साय ने की घोषणा

रायपुर। बॉलीवुड फिल्म छावा को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। सीएम विष्णुदेव साय ने यह घोषणा उन्होंने आज राजिम कुंभ के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए की। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की जनता को भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ना और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करना है। ‘छावा’ फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान पर आधारित है, जो मुगलों और आक्रमणकारियों के खिलाफ अपने साहसिक संघर्ष के लिए प्रसिद्ध हैं।

मुख्यमंत्री ने इसे एक ऐतिहासिक गाथा बताया, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। यह फिल्म विशेष रूप से युवाओं को प्रेरित करेगी और उन्हें अपने इतिहास के प्रति गर्व मह स कराएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसे ऐतिहासिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़े फिल्मों को बढ़ावा देती रहेगी। उन्होंने अपील की कि छत्तीसगढ़ की जनता, खासकर युवा वर्ग, इस फिल्म को देखें और अपने गौरवमयी इतिहास को समझें।

Related Articles

Back to top button