छत्तीसगढ़ की ‘सोनम’ ने प्रेमी संग रचा खूनी खेल, पति की हत्या कर जंगल में फेंका शव

धमतरी। इंदौर की सोनम के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन अब छत्तीसगढ़ के धमतरी की ‘सोनम’ रवीना नागरची ने भी ऐसा ही खौफनाक खेल खेला।
प्रेमी विजय विदेश मरकाम के साथ मिलकर उसने अपने पति धर्मवीर नागरची की हत्या करवाई और शव को जंगल में फेंक दिया। हालांकि, डिजिटल युग में पुलिस ने तकनीक के सहारे मामले का खुलासा कर दिया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
30 जून को मिला शव
30 जून को मगेदा जंगल में एक अज्ञात शव मिला था। पुलिस ने शव के पास से मिली अस्पताल पर्ची से मृतक की पहचान की। जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी रवीना के विजय नामक युवक से अवैध संबंध थे।पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी विजय को कोण्डागांव बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की।
क्रिकेट बैट सिर में मारकर की हत्या
विजय ने 27 जून को धर्मवीर को इलाज के बहाने तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से निकाला और ओडिशा के रास्ते मगेदा के जंगल में ले जाकर क्रिकेट बैट से सिर कुचलकर हत्या कर दी। शव को जलाने की कोशिश भी की गई, लेकिन बारिश से शव पूरी तरह नहीं जल सका।
पुलिस ने आरोपी विजय विदेश मरकाम (30 वर्ष), निवासी ग्राम कंडेतरा, ओडिशा, हाल निवासी कुकरेल, थाना केरेगांव, और रवीना नागरची (23 वर्ष), निवासी धमतरी को गिरफ्तार किया है।