छत्तीसगढ़ की माही को मिला इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

रायपुर। बस्तर की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई है। दंतेवाड़ा जिले की बचेली निवासी माही देवांगन ने इंटरनेशनल अबेकस ओलंपियाड 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए “इन्फ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” में अपना नाम दर्ज कराया है।

इस विशेष उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने माही को शुभकामनाएं दीं और कहा कि माही ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती, बस उन्हें उड़ान भरने के लिए सही अवसर और पंख चाहिए।

माही की यह सफलता न केवल दंतेवाड़ा जिले, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। यह सम्मान बस्तर की माटी में छुपी अपार प्रतिभा और बच्चों की कड़ी मेहनत का प्रतीक है। अबेकस ओलंपियाड जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनकी सफलता से प्रदेश के अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। माही की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल बन गई है।

Exit mobile version