
कोरबा. टाटा नेक्सा शो रूम में भीषण आग लग गई है. हादसे में दो आधा दर्जन से भी अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए हैं, जिसमें से 4 वाहन जलकर खाक हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं रामपुर चौकी पुलिस और 112 की टीम भी मौके पर मौजूद है. मामला रामपुर चौकी अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के पास का है.