ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

देश भर में लहराया छत्तीसगढ़ का परचम, सात नगरीय निकायों को स्वच्छता में राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है। राज्य के सात नगरीय निकायों का चयन स्वच्छता के उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों हेतु हुआ है। आगामी 17 जुलाई को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इन पुरस्कारों का वितरण करेंगी। इस मौके पर केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहेंगे।

छत्तीसगढ़ के तीन नगरीय निकायों को प्रेसिडेंट्स अवार्ड मिलेगा। इनमें बिलासपुर नगर निगम को तीन लाख से दस लाख आबादी वाले बड़े शहरों की श्रेणी में, कुम्हारी नगर पालिका को 20 हजार से 50 हजार आबादी वाले छोटे शहरों की श्रेणी में तथा बिल्हा नगर पंचायत को 20 हजार से कम आबादी वाले बहुत छोटे शहरों की श्रेणी में यह सम्मान दिया जाएगा। वहीं, रायपुर नगर निगम को राज्य स्तर पर बेहतरीन स्वच्छता कार्यों के लिए मिनिस्ट्रियल अवार्ड प्रदान किया जाएगा।

इस वर्ष सुपर स्वच्छता लीग (एसएसएल) नामक विशेष श्रेणी भी शुरू की गई है, जिसमें वे शहर शामिल किए गए हैं जो पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन में रहे और इस साल भी अपनी श्रेणी में शीर्ष 200 में जगह बनाए हुए हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर नगर निगम (50 हजार से तीन लाख आबादी), पाटन नगर पंचायत और बिश्रामपुर नगर पंचायत (दोनों 20 हजार से कम आबादी) को चुना गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने चयनित निकायों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि नगरीय प्रशासन, स्थानीय निकायों और नागरिकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है और उम्मीद जताई कि भविष्य में और अधिक नगरीय निकाय राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

Back to top button