छत्तीसगढ़ की बेटी प्रीति चंद्रा का कथक में कमाल, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले की बेटी प्रीति चंद्रा ने गिनीज बुक रिकार्ड में नाम दर्ज करवाकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। खजुराहो में 20 फरवरी 2024 को कथक कुंभ का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रीति ने हिस्सा लिया…उनकी इस सफलता से प्रदेश सहित जिले में खुशी का माहौल है..इससे पहले उन्होंने अंतराष्ट्रीय कथक में प्रथम स्थान हासिल किया है। बता दें कि प्रिति ने खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की है…उन्हे पोस्ट ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडल मिला हैं…
मध्य प्रदेश शासन के सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित खुजराहो नित्य समारोह के 50 वें स्वर्णजयंती के अवसर पर 20 फरवरी 2024 को कथक कुंभ का आयोजन किया गया। इसमें भाग लेकर प्रीति ने अपना नाम गिनीट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराया है। उनकी इस सफलता ने छत्तीसगढ़ समेत जॉजगीर-चांपा जिले को गौरवानित कर दिया है।
जानिए उनके सफर के बारे में
छत्तीसगढ़ जिला जांजगीर चांपा की होनहार बेटी प्रीति चंद्रा ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कथक कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवा लिया। प्रीति चंद्रा हाल ही में खजुराहो नृत्य समारोह की 50 वीं स्वर्ण जयंती में आयोजित कथक महासम्मेलन में कथक कलाकारों के साथ भाग लिया था। इस दौरान प्रीति ने न सिर्फ शानदार नृत्य का प्रदर्शन किया, बल्कि अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया… आज पूरे समाज और प्रशासन राज्य के प्रत्येक व्यक्ति बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं
 
				




