ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की बेटी नमी राय पारेख ने जीता गोल्ड, CM साय ने दी बधाई

रायपुर। जापान के हिमेजी में आयोजित एशियन अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की बेटी नमी राय पारेख ने स्वर्ण पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। राजधानी रायपुर की रहने वाली नमी ने बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर अपनी इस उपलब्धि की जानकारी दी।

नमी ने बताया कि यह प्रतियोगिता 5 से 13 जुलाई 2025 तक एशियन पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें उन्होंने 57 किलोग्राम डेडलिफ्ट वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनकी इस सफलता पर पूरे राज्य में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री साय ने नमी राय पारेख को बधाई देते हुए कहा कि यह न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “नमी ने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह उपलब्धि हासिल की है, जो प्रदेश की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणादायक है। उनकी जीत से खेलों में आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा।”

साय ने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी। इस अवसर पर अंजय शुक्ला, अंजिनेश शुक्ला, सनी पारेख सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। नमी राय पारेख की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत पूरी ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। उनकी उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं।

Related Articles

Back to top button