छत्तीसगढ़ की बैगा बिटिया ने स्कूल में टॉप किया, सीएम साय ने की सराहना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दूरस्थ गांव कुवांरपुर की बैगा जनजाति की छात्रा कंगना बैगा ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 83.67% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। कंगना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुवांरपुर की छात्रा हैं। यह गांव मध्यप्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। कंगना की इस उपलब्धि पर स्कूल, गांव और उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जब भरतपुर विकासखंड के माथमौर गांव में सुशासन तिहार के निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो कंगना समेत कई छात्र उनसे मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री ने बच्चों से आत्मीयता से बात की और उनकी शिक्षा व करियर की योजनाओं के बारे में जाना। मुख्यमंत्री ने कंगना बैगा के साथ मीनाक्षी शुक्ला (82.83%), 12वीं के छात्र विद्यासागर तिवारी, सचिन कुमार बांधे और शशि सिंह को पेन भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है और इसका असर अब दूरदराज के क्षेत्रों में भी दिख रहा है।

मुख्यमंत्री साय राज्यभर में चल रहे सुशासन तिहार अभियान के तहत लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं। इसके अंतर्गत समाधान शिविरों में लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 7 मई को बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए थे, जिन्हें मुख्यमंत्री साय ने स्वयं जारी किया। अब राज्य के वनांचल क्षेत्रों से भी छात्र-छात्राएं शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जो शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता का प्रमाण है।

Exit mobile version