ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ी कलाकार स्वप्निल जायसवाल के साथ मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लगाए गंभीर आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ी कलाकार स्वप्निल जायसवाल (Swapneel.ballu) के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके कान और पैर पर गंभीर चोटें दिखाई दे रही हैं। स्वप्निल ने कुछ लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। वहीं, फैंस लगातार उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

स्वप्निल ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो में कहा कि लोग अक्सर उन्हें गाना गाते सुनते हैं, लेकिन इस बार वह एक जरूरी बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि अंबिकापुर में बीती रात वह अपने दोस्तों के साथ कार में निकले थे। जैसे ही कार से बाहर आए, कुछ लोगों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। स्वप्निल ने संजय सिंह और अंकित ताम्रकार पर पैसे मांगने और मारपीट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस हमले में उनके कान और पैर में गंभीर चोटें आईं।

कलाकार ने कहा कि घटना से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अगर उस वक्त वह अकेले होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब एक आम नागरिक पर इस तरह हमला हो सकता है तो सुरक्षा पर गंभीर चिंता उठती है। इस घटना के बाद उन्होंने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, उनके प्रशंसक लगातार सोशल मीडिया पर समर्थन जताते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button