ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड से छत्तीसगढ़ के युवक की मौत

रायपुर। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बढ़ा दिया है। पिछले कुछ समय से हो रही तेज बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इन हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। इन्हीं घटनाओं में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी एक युवक की भी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के तंगलींग क्षेत्र में 37 वर्षीय पोषण आडिल लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया। पोषण रायपुर के उरकुरा का रहने वाला था और 31 जुलाई को पांच दोस्तों के साथ हिमाचल यात्रा पर गया था। एक अगस्त को सभी दिल्ली पहुंचे और किन्नौर यात्रा के लिए रवाना हुए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के कारण पोषण का ट्रैकिंग स्लॉट 4 अगस्त का मिला, जबकि उसके दोस्त 3 अगस्त को ही निकल गए।

तंगलींग में रुके पोषण ने 5 अगस्त को अकेले ट्रैक शुरू किया। शाम 7:38 बजे उसकी दोस्तों से आखिरी बार बात हुई, जब वह गणेश गुफा के पास था। उसी दिन इलाके में भारी बारिश, पानी का तेज बहाव और लैंडस्लाइड की खबरें आईं। जब वह वापस नहीं लौटा, तो 7 अगस्त को दोस्तों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

8 अगस्त को एक शव मिलने पर उसकी पहचान पोषण आडिल के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव हरिद्वार भेजा गया, जहां स्वजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। पोषण पेशे से पेंटर था और अपने परिवार के साथ उरकुरा में रहता था। यह दुखद हादसा पहाड़ी राज्यों में बारिश के समय यात्रा के खतरों और सावधानी की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करता है।

Related Articles

Back to top button