दुर्ग

Video: सिद्ध हनुमान मंदिर, जहां भक्तों की हर मनोकामना होती है पूर्ण

अनिल गुप्ता@दुर्ग। ट्विनसिटी के नाम से पहचाने जाने वाले दुर्ग भिलाई के विभिन्न हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती का उत्सव धार्मिक आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। भिलाई के सेक्टर 9 में स्थित सिद्ध संकट मोचन मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त पहुँचे। और हनुमानजी की विशेष पूजा आराधना कर अपने और अपने परिवार के लिए मनोकामना किया।

मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली

ऐसी मान्यता है कि सेक्टर 9 के इस संकट मोचन मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से यहां पहुँचता है, उसकी मनोरथ अवश्य सफल होती है। सिर्फ दुर्ग भिलाई ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से लोग अपनी मनोकामना लेकर इस मंदिर में आते हैं, और हनुमानजी जी उनकी कामनापूर्ति करते हैं। तभी तो दिनोदिन इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल रही है। पिछले 54 वर्षों से हनुमान जयंती के अवसर पर यहाँ विशाल भंडारा,शरबत और ठंडई के अलग-अलग स्टॉल यहाँ समाजसेवियों द्वारा लगाये जाते हैं। जिसे प्राप्त करने के लिए सुबह से ही लगभग 50 हजार से भी ज्यादा लोगों की भीड़ यहाँ देखने को मिलती है। मंदिर के पुजारी मोनू दीक्षित का कहना है कि यहाँ संकट मोचन हनुमानजी यहाँ जीवंत विराजमान हैं। जो कि भक्तो के हर संकट को दूर करते हैं।

हनुमान जयंती के अवसर पर पहुँचे यहाँ हनुमान भक्तों का कहना है कि शहर में वैसे कई हनुमानजी की मंदिर हैं। लेकिन सेक्टर 9 के इस मंदिर की महिमा अपरंपार है।

बीएसपी प्रबंधन को भी हनुमानजी की शक्ति का हुआ एहसास

सेक्टर 9 में जिस जगह यह मंदिर स्थित है। वह भिलाई इस्पात सयंत्र प्रबंधन के मुख्य चिकित्सालय कैम्पस से जुड़ा हुआ है। आज से करीब 50 साल पहले ,ऑपरेशन थियेटर के निर्माण के लिए मंदिर को हटाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई थी। इसके लिए बड़े बड़े क्रेनों का भी उपयोग किया गया। लेकिन जीवंत रूप में विराजमान हनुमानजी टस से मस नहीं हुये। जिसके बाद बीएसपी प्रबंधन को भी हनुमानजी की शक्ति का एहसास हुआ। और उन्होंने मंदिर समिति को पूरा सहयोग देने का भरोसा जताया। जो कि तब से अब तक इसी भरोसे से चला आ रहा है। और प्रतिवर्ष हनुमानजी की जयंती पर इन्ही सब भरोसे से विशाल आयोजन यहाँ देखने को मिलता है।

Related Articles

Back to top button