छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशियों-अवैध प्रवासियों पर सख्ती, हर जिले में STF करेगी जांच: गृहमंत्री शर्मा

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार अब अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों और बाहरी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि जो लोग राज्य में बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे हैं, वे खुद सामने आकर सफाई दें, नहीं तो उन्हें प्रदेश छोड़ना होगा।
सरकार ने हर जिले में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) बनाने का फैसला किया है, जो इन अवैध नागरिकों की पहचान और कार्रवाई करेगी। गृहमंत्री ने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है। ये लोग न केवल कानून तोड़ते हैं, बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते हैं। सरकार ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध दस्तावेजों के आधार पर पहचान बनाए लोगों, और उन्हें राज्य में लाने वाले ठेकेदारों, व्यवसायियों पर भी कार्रवाई करें। राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी जैसे दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य किया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश भेजे हैं कि वे विशेष अभियान चलाकर इन बाहरी लोगों की पहचान करें और जानकारी मुख्यालय को भेजें। इस बीच, पाकिस्तान से आए हिंदू नागरिकों पर सरकार नरम रुख अपना सकती है। गृहमंत्री ने कहा है कि जो लोग पाकिस्तान से धर्म के आधार पर प्रताड़ित होकर आए हैं, उन्हें केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार राहत दी जाएगी। अभी रायपुर समेत प्रदेश में करीब 2000 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं, जिनमें से कई को नागरिकता भी मिल चुकी है।