छत्तीसगढ़ बनेगा मध्य भारत का टेक्नोलॉजी और नवाचार हब : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) नवा रायपुर के 10वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय ‘मेक इन सिलिकॉन’ संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण और तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करने वाला ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष मना रहा है और इस अवसर पर राज्य को “मध्य भारत का तकनीकी और नवाचार केंद्र” बनाने का संकल्प लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सेमीकंडक्टर मिशन और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अग्रणी बन रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य की नई औद्योगिक नीति में सेमीकंडक्टर सेक्टर के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। नवा रायपुर में सेमीकंडक्टर यूनिट की स्थापना से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा और यह शहर आईटी व इनोवेशन हब के रूप में विकसित होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कुशल मानव संसाधन, मजबूत औद्योगिक ढांचा और निर्बाध बिजली आपूर्ति जैसी सुविधाएं राज्य को तकनीकी निवेश के लिए उपयुक्त बनाती हैं। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा और तकनीकी शोध का केंद्र बन चुका है, जबकि उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा ने संगोष्ठी को भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
कार्यक्रम में देशभर से आए शिक्षाविदों, विशेषज्ञों और छात्रों ने भाग लिया। ‘मेक इन सिलिकॉन’ संगोष्ठी का उद्देश्य भारत की सेमीकंडक्टर क्षमता को सशक्त बनाना और उद्योग-शिक्षा सहयोग के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देना है। यह पहल भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर निर्माण और नवाचार का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में एक मजबूत प्रयास है।





