गरियाबंद
Video: रात में गजरात की दस्तक……ग्रामीणों की उड़ी नीद, रौंद डाला किसानों की फसल

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Video) जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के चरौदा गांव में हाथी घुस गए। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। और ग्रामीण रातभर जागते रहे। वहीं लगातार पिछले दो तीन दिनों से हाथी इस क्षेत्र में डेरा जमाये हुए हैं। (Video) किसानों के खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और वन अमला हाथियों के लोकेशन पर नजर बनाए हुए हैं।