Chhattisgarh

Chhattisgarh: आखिर क्यों 2 करोड़ की मानहानि का दावा करेंगे सुंदरानी, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। (Chhattisgarh) भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी रायपुर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिविल लाइन थाना पहुंच कर कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद राकेश धोतरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की।

(Chhattisgarh) भाजयुमो के कार्यकर्ता कांग्रेस के पूर्व पार्षद राकेश धोतरे द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक व भाजपा रायपुर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी के खिलाफ सोशल मीडिया में वीडियो बना कर आपत्तिजनक व अमर्यादित टिपण्णी करने पर नाराजगी जाहिर कर ज्ञापन सौंपा और राकेश धोतरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की हैं। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सीडी भी सौंपा हैं।

मेरे चरित्र हनन का प्रयास

(Chhattisgarh) भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा कि मेरे चरित्र हनन का प्रयास किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन यदि एफआईआर दर्ज कर उचित  कार्रवाही नहीं करती हैं तो वे न्यायालय जाएंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरानी ने राकेश धोतरे पर 2 करोड़ का मानहानी का दावा करने की बात कहीं हैं।

भाजयुमो के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस नेता राकेश धोतरे द्वारा सोशल मीडिया में हमारे नेता के लिए जिस प्रकार से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया हैं यह कांग्रेस नेता के चरित्र व दूषित मानसिकता को दर्शाता हैं।

Corona: नहीं थमा कोरोना का खतरा, इन 5 राज्यों में हैं सबसे अधिक खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया आगाह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button