छत्तीसगढ़क्राईमगरियाबंद

मानसिक विक्षिप्त पति ने पत्नी का टंगिये से गला काटा, घबराहट में हत्यारे पति की भी मौत


परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। थाना क्षेत्र के कोसुमबूड़ा गांव का है।15 दिसम्बर को पति वीरेंद्र ध्रुव 30 वर्ष अपनी पत्नी रतनी बाई 25 वर्ष के साथ मनरेगा का काम कर लौटने के बाद,गांव के पास लगे जंगल मे लकड़ी चुनने निकले थे।दम्पति ने अपने डेढ़ साल के बेटे को माता पिता के हवाले छोड़ निकले थे।यह भी बताया था कि वे जंगल से लौटते वक़्त नहा कर निकलेंगे। 15 देर शाम तक घर नही लौटे। 16 को ग्रामीण दम्पत्ति की तलाश में निकले।100 से भी ज्यादा ग्रामीण ढूंढते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी घबरा कर पगडंडी किनारे बैठे वीरेंद्र पर नजर पड़ी।वीरेंद्र बात भी नही कर पा रहा था।

हत्या के वारदात से अनजान ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर वीरेन्द को जिला अस्पताल भर्ती कराया। सूबह 10 बजे भर्ती वीरेन्द्र का इलाज जारी था,लगभग 12 बजे ग्रामीणों को खून से लथपथ रतनी बाई का शव मिला।गर्दन पर कुल्हाड़ी के वार दिख रहा था,पास में कुल्हाड़ी व खून से सने वीरेंद्र का कपड़ा भी मिला।पुलिस शव को लेकर पूछ ताछ शुरू ही किया था कि दोपहर 2 बजे वीरेंद्र की मौत हो गई।चिकित्सको ने हार्ट अटैक से मौत की पुष्टी कर दिया।जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर टिकाराम ध्रुव ने बताया मौजूद साक्षय से पता चलता है कि पति ने ही पत्नी की हत्या किया है,घटना के बाद घबराहट के चलते मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि 12 साल से मृतक मानसिक रोगी था,बीच मे तबियत में सुधार आया तो 2020 में उसका विवाह कर दिया गया था। शव की मजिस्ट्रीयल जांच पंचनामा किया गया।17 दिसम्बर को पीएम के बाद दोनों शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।मामले में मृत पति के खिलाफ 302 का मामला कायम किया गया है।

Related Articles

Back to top button