छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, 16 जिलों में बारिश का अलर्ट, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में मौसम परिवर्तित होगा। राज्य के 16 जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा, और बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। इसके साथ ही, तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के मध्य भाग में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ में तापमान 3 से 4 डिग्री तक गिर सकता है। दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवाएं 140 समुद्री मील की गति से चल रही हैं, जिसके कारण छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव हो रहा है। अगले दो दिनों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1-2°C की गिरावट होने की संभावना है। वहीं, सरगुजा संभाग और इसके आसपास के जिलों में 3-4 डिग्री तक तापमान गिर सकता है।