छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: जल संसाधन विभाग को मिल गए 44 इंजीनियर, नियुक्ति आदेश जारी

रायपुर। जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव महादेव कांवरे ने शनिवार को इन अभियंताओं के नियुक्ति और पदस्थापना आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग को 44 AE मिल गए हैं। 30 दिनों के अंदर नवनियुक्त अभियंताओं को नियुक्ति पत्र में दी गई जगह पर जॉइन करने को कहा गया है।
सहायक अभियंता-सिविल के पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कराई थी। उनकी ओर से जारी मेरीट सूची के आधार पर नियुक्तियां दी गई हैं।
Koreya: यहां कांग्रेस ने 2 पार्षद एवं 1 पूर्व पार्षद को किया निष्कासित, देखिए क्या है वजह
दूसरे श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी के पद नियुक्त इन अभियंताओं को 3 साल की परिवीक्षा अवधि पूरी करनी होगी। परीविक्षा के दौरान काम संतोषजनक नहीं मिलने पर किसी भी समय एक महीने की नोटिस पर इन्हें निकाला जा सकेगा।