देश - विदेश

Corona Update: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आए लोगों से की ये अपील

मुंबई। (Corona Update) महाराष्ट्र में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है। देश में इस समय कोरोना महामारी से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसी बीच महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। आदित्य ठाकरे ने ट्वीट यह जानकारी दी। आदित्य ठाकरे ने उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने के लिए कहा है।

(Corona Update) कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद, मैंने कोरोना की जांच करवाई, जिसमें मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। (Corona Update) मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि जो मेरे संपर्क में आए हों, वे अपनी जांच करवा लें। कोरोना प्रोटोकॉल्स को फॉलो करें और सुरक्षित रहें।

गौरतलब है कि शुक्रवार को महाराष्ट्र में 25 हजार 681 नए केस सामने आए हैं, तो वहीं 24 घंटों में 70 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में सबसे ज्यादा 3 हजार 62 नए केस सामने आए हैं। शहर में 10 लोगों की मौत भी हुई है।

Related Articles

Back to top button