जांजगीर-चांपा

Public Protest: सैकड़ों किसान हुए लामबंद्ध, इस वजह से सीएमओ के विरोध में उतरे सड़कों पर…

.

प्रदीप देवांगन@ बिलाईगढ़। (Public Protest) नगर पंचायत भटगांव के आमजन सहित सैकड़ों किसानों ने रैली निकाली।  रैली में नगर पंचायत अधिकारी मुर्दाबाद के नारे लगाते नगर पंचायत कार्यालय पहुँचे। इस दौरान सीएमओ को हटाने की माँग करते तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

दरअसल (Public Protest) नगर के किसान सहित आमजनो ने बीते दो सालों पहले नगर पंचायत अधिकारी से गौठान निर्माण करने माँग की थी, लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी गौठान निर्माण नहीं किया गया.जिससे सैकड़ों आमजन सहित किसान लामबंद्ध हुए और सड़क पर उतर गए।

नगर पंचायत अधिकारी के खिलाफ की नारेबाजी

(Public Protest) जहाँ किसानों ने घासीदास चौक से आवारा पशुओं के साथ रैली निकालकर शासन के महत्त्वकांशी योजना रोकाछेका अभियान की खुल रही पोल का प्रदर्शन करते नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया. जहाँ किसानों ने नगर पंचायत अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

वहीं किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते नगर पंचायत अधिकारी प्रदीप मिश्रा को हटाने की मांग रखी और उनके द्वारा किसानों से दुर्व्यवहार करने सहित नगर के हित में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। साथ ही साथ नया बस स्टैंड को संचालित कर आवारा पशुओं को पूरी व्यवस्था के साथ गौठान में 24 घण्टे रखने मांग किया। ताकि किसानों के फसल बर्बाद न हो। दो दिवस के भीतर माँग पूर्ण नही होने पर  उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दिया है।

Related Articles

Back to top button