छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: ओमिक्रॉन के बीच धीमी पड़ी वैक्सीनेशन की रफ्तार, 62% लोगों को लगा सेकंड डोज, जानिए इस जिले के गांवों का हाल

बिपत सारथी@मरवाही। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया है और गांव-गांव में जाकर स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने के अपील कर रहे है. वही टीकाकरण अभियान  भी चलाया जा रहा है.

दरअसल कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य महकमा फिर एक बार एक अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में शासन के द्वारा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा  रहा है. लेकिन ग्रामीण अंचलों में आज भी वैक्सीन को लेकर जागरूकता कमी के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Corona Omicron: देश में ओमिक्रॉन से पहली मौत, प्रधानमंत्री ने की पुष्टि, कही ये बात

जानकारी के अभाव में लोग नहीं लगवा रहे वैक्सीन

बात करें जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही की तो यहां वैक्सीन का पहला डोज 91 प्रतिशत लोगों को लगा है। जबकि अभी लगभग 62% लोगों को सेकेंड डोज लग पाया है, जो औसतन काफी कम है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मानते हैं कि ग्रामीण अंचलों में जागरूकता की कमी और जानकारी के अभाव में लोग वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं।  

National: समुद्री लड़ाई में भारत होगा और मजबूत, डीआरडीओ ने लंबी दूरी की ‘सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ का किया सफल परीक्षण

टीकाकरण की रफ्तार धीमी

हालांकि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में चौपाल लगाकर और मुनादी करवाकर लोगों से अपील कर रहे हैं। जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाएं और अपने साथ अपने परिवार को भी कोरोना से बचाये।   लेकिन छत्तीसगढ़ में धान कटाई सीजन चल रहा है। जिसके चलते लोग वैक्सीन सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं। जिसके चलते टीकाकरण का रफ्तार धीमा है।

Related Articles

Back to top button