छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: UPSC 2020 के चयनित 667 अभ्यर्थियों का सर्विस अलोकेशन, छत्तीसगढ़ के 6 अभ्यर्थी में 1 को IAS, 2 को IPS, 2 को IRS

रायपुर। (Chhattisgarh) यूपीएससी 2020 का परिणाम सितंबर में जारी हुआ था। जिसमें छत्तीसगढ़ के 6 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। जिनमें से 1 को IAS, दो को IPS, 2 को IRS और 1 को IP/TAFS पद मिला है। 2020 के चयनित 667 अभ्यर्थियों का सर्विस अलोकेशन हो गया है।
यूपीएससी 2020 में 381वीं रैंक पाने वाले छत्तीसगढ़ के लेनिन वत्सल टोप्पो इस बैच के IAS होंगे। हालांकि 94 वीं रैंक लाने वाले आकाश श्रीश्रीमाल को IPS बने हैं। वहीं 427वीं रैंक पाने वाले महासमुंद के आकाश शुक्ला को IPS मिला है। (Chhattisgarh) वहीं 253 वीं रैंक पाने वाले वैभव जिंदल को IRS (C&IT) मिला है। जबकि 254वीं रैंक पाने वाले अंबिकापुर अंजेश सिंह सेंगर भी IRS बनेगें, उन्हें IRS (IT) मिला है। वहीं बीजापुर के संतोष भाविरी को IP/TAFS मिला है।