
दंतेवाड़ा। (Dantewada) सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दंतेवाड़ा द्वारा लिंगा राम मरकाम, सहायक शिक्षक एवं प्रभारी अधीक्षक, बालक आश्रम, पोटाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
मरकाम के निलंबित किए जाने के कारण तात्कालीक व्यवस्था की दृष्टि से आगामी आदेश पर्यन्त तक रविन्द्र सोरी, अधीक्षक, बालक आश्रम, फुलपाढ़ विकास खण्ड कुआकोण्डा को सौंपे गये दायित्वों के साथ-साथ बालक आश्रम, (Dantewada) पोटाली के अधीक्षकीय दायित्वों का निर्वहन किए जाने हेतु आदेशित किया गया है।