
रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ समेत दिल्ली की फिजा ही बदल गई. अचानक दिल्ली गए विधायकों के लौटने के बदले और भी विधायकों के दिल्ली जाने की चर्चा आम हो गई. देखते ही देखते शुक्रवार शाम को 7 से 8 विधायक दिल्ली रवाना हुए. (Chhattisgarh) आज सुबह कई और विधायकों ने दिल्ली के लिए अपना सामान बांधा है. इधर विधायकों के दिल्ली दौरे पर विपक्षियों को एक बार फिर मौका मिल गया. पूर्व अजय चंद्राकर के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट किया है।
ट्वीट करते हुए कहा कि (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में “कांग्रेस का कॉमेडी सर्कस” जारी है! ढाई साल से प्रदेश की जनता कांग्रेस की आपसी लड़ाई में पिस रही है, सारे काम बंद हो गये हैं। आज प्रदेश की पौने तीन करोड़ जनता देख रही है कि कैसे कांग्रेस ने प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है। #वक्त_है_पछताव_का