Chhattisgarh
Chhattisgarh: टीएस सिंहदेव का “Intelligence Quotient” दुनिया के किसी भी वैज्ञानिक से ज्यादा, पूर्व मंत्री अजय अजय चंद्राकर ने स्वास्थ्य मंत्री पर साधा निशाना

रायपुर। (Chhattisgarh) अब पूर्व मुख्यमंत्री के बाद भाजपा के पूर्व मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।
(Chhattisgarh) उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है “लुईस पाश्चर” 19 वीं शताब्दी में पहला टीका (रेबीज) का खोजे थे, (Chhattisgarh) उसके बाद 21 वीं शताब्दी में माननीय @TS_SinghDeo (मंत्री छत्तीसगढ़ कांग्रेस) जी पैदा हुए हैं, जो “Intelligence Quotient” (I.Q.) में दुनिया के किसी भी वैज्ञानिक से ज्यादा हैं..