छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: कुर्सी पर ऑक्सीजन लगाकर कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज, पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर साधा सरकार पर निशाना, कहा- यह तस्वीर आपकी असफलता और लापरवाही का उदाहरण

रायपुर। (Chhattisgarh) राजधानी रायपुर में कोरोना कहर बरपा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते ही राजधानी में बेड फूल हो चुका है। ऐसे में मरीजों को बेंच पर बैठाकर ऑक्सीजन दिया जा रहा है। (Chhattisgarh) इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर निशाना साधा है।(Chhattisgarh)  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री जी इस अव्यवस्था और अराजकता के लिए आपकी आत्ममुग्धता और अहंकार जिम्मेदार है।

-न टेस्टिंग की व्यवस्था

-न हॉस्पिटल में जगह

-न इंजेक्शन और दवाई

-न ऑक्सीजन और वेंटिलेटर

-अंतिम संस्कार में भी वेटिंग

यह तस्वीर आपकी असफलता और लापरवाही का उदाहरण है।

गौरतलब है कि बढ़ते मरीजों की वजह से राजधानी और प्रदेश के कई बड़े सरकारी अस्पतालों में बेड फूल हो चुका है। ऐसे में स्ट्रेचर और कुर्सियों पर मरीजों का इलाज चल रहा है। दवाईयों की किल्लत भी राजधानी में देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से मरीजों के परिजनों को दर-दर भटकना पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button