
रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर बरपा रहा है। संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। आज राजधानी में कोरोना से 9 लोगों की मौत हो गई है। (Chhattisgarh) एम्स, मेकाहारा और निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रात तक मरने वालो का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।(Chhattisgarh) CMHO मीरा बघेल ने पुष्टि की है.
गौरतलब है कि आज 1423 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 41 हजार 516 संक्रमित हो गई है। (Corona Effect)छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 17 हजार 239 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 20181 हो गई है।