रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आने वाले समय में कुपोषण के आंकड़े में कमी देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही उड़ीसा की साई ट्रस्ट संस्था छत्तीसगढ़ के 11 लाख शिशुओं को निःशुल्क बेबी फूड प्रदाय करने जा रही है। इससे गर्भवती माताओं व बच्चों को डब्लूएचओ से प्रमाणित ब्रांडेड पैकेट फूड प्रदाय करने के साथ ही वितरण कार्य में सहयोग करने वाले युवाओं को बेहतर मानदेय भी प्राप्त होगा। संस्था के सीएमडी दीपक कुमार बराड़ व छत्तीसगढ़ स्टेट हेड अनिल श्रीवास ने बताया कि 25 दिसंबर से छत्तीसगढ़ के सात जिलों से इस योजना की शुरूआत की जा रही है।
जिसमें 6 माह से तीन साल के बच्चों को सेरेलेक, लैक्टोजेन, जुनियर हॉरलिक्स, डेक्सोलेक सहित अन्य ब्रांडेड उत्पाद निःशुल्क प्रदाय किए जायेंगे। छत्तीसगढ़ से पहले हमारी संस्था ने उड़िसा से तीस जिलों में इसका वितरण जारी रखा हुआ है जिसके काफी बेहतर परिणाम सामने आ रहे है। संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में उच्च गुणवक्ता के उत्पाद का निःशुल्क वितरण कर कुपोषण के खिलाफ सरकार की जारी जंग में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। क्योंकि सुपोषित रहेंगे शिशु तो मजबूत होगा देश का भविष्य…