छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: यातायात संघ के आदेश निकली ऐतिहासिक रैली, तो महासंघ के अध्यक्ष का कहा- धन्यवाद

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) पूरे छत्तीसगढ़ में यातायात संघ के आदेश पर ऐतिहासिक रैली निकाली गई। किराया में वृद्धि की मांग को लेकर बस संचालकों की ओर से बसों की रैली निकाली गई। मैं इसके लिए हमारे प्रदेश के यातायात महासंघ के अध्यक्ष अनवर भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. उन्होंने जिस प्रकार से पूरे प्रदेश के बस मालिकों को एक साथ बांध के रखा और सब के हित की बात सोच कर यह कार्यक्रम करवाया, यह बिल्कुल सही में ऐतिहासिक है। इसके लिए मैं तहे दिल से अनवर भाई का और पूरे छत्तीसगढ़ यातायात संघ के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं.