छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के लिए हुआ इस फिल्म का चयन, अंचल के कलाकार ने निभाया है अहम भूमिका

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में बनी हिंदी फिल्म द रेलुकटेंट क्राइम का चयन अनटाक्या इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और एशियन फिल्म फेस्टिवल लॉस एन्जिलस में हुआ है। इस फिल्म की कहानी बंजारा जनजाति के लोगों के ऊपर आधारित है।

(Chhattisgarh) जो कि अपने देश में अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हैं। ना ही उनका कोई घर है, ना कोई पहचान। अपने मूलभूत अधिकार पाने के लिए वह अपराध के रास्ते में चल जाते हैं। इस समस्या को फिल्म में दर्शाया गया है।  

(Chhattisgarh) फिल्म की पूरी शूटिंग गोरखपुर में और कुछ हिस्सा मुंबई में फिल्माया गया है। इस फिल्म के लेखक निर्देशक अरविंद प्रताप और निर्माता अवनिश कोटवाल है। फिल्म में मुख्य कलाकार धर्मेंद अहिरवार, अवनिश कोटवाल, राखी मनशा, आशीष नेगी, मंजु पांडेय और राकेश जयसवाल है। कैमरामैम सुनील दलवी, टेक्निकल टीम अभिषेक, सतीश, सह निर्देशक विवेक, सचिन, सुशील, प्रोडक्शन मैनेजर महेंद्र प्रताप है।

Robbery: अपराधियों के हौसले बुलंद, गार्ड को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट, पढ़िए पूरी खबर

इस फिल्म में भूमिका निभाने वाले धर्मेंद अहिरवार भिलाई के हैं, जो टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल समेत छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेमसुमन, बंधन प्रीत के लव दीवाना में काम कर चुके हैं। उन्हें साल 2019 में बंधन प्रीत स्मार्ट सिनेमा की तरफ से बेस्ट निगेटिव रोल का पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

Related Articles

Back to top button