सरगुजा-अंबिकापुर

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में जा रहे जवानों की बस पलटी, 9 लोग गंभीर रूप से घायल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Chhattisgarh) जिले के मैनपाट के आमगांव में प्रशिक्षु जवानों से भरी हुई बस पलट गई। घटना के बाद कमलेश्वरपुर पुलिस मौके पर पहुंची. घायल जवानों को मेडिकल सर्विस मुहैया कराई गई। बस पलटने से घायल 7 जवानों को कमलेश्वरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही 9 लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में लाकर भर्ती कराया गया है।

(Chhattisgarh)जिले के एसपी अमित तुकाराम कांबले ने बताया की एक जवान गंभीर है। बाकी लोगों को हल्की चोट आई है। वही सभी का उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी किया जा रहा है। आज  पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट से मुख्यमंत्री ड्यूटी में नव आरक्षक मुंगेली के लिए पीटीएस से रवाना हुए थे।

Bemetara के लिए रवाना हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- आजकल इत्तेफ़ाक़ बहुत हो रहे हैं, छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ ही रहेगा, पंजाब नहीं

(Chhattisgarh)घाटी के पास पहुंचते ही गाड़ी का ब्रेक मोड में काम करना बंद कर दिया। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर रूप से घायल 9 जवानों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 जवानों का इलाज कमलेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button