Chhattisgarh

Chhattisgarh: नान घोटाले में दोबारा गवाही, आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा की उपस्थिति में गवाहों का पुन: प्रतिपरीक्षण

रायपुर। (Chhattisgarh) पूर्ववर्ती रमन सरकार के कार्यकाल में हुए चर्चित नागरिक आपूर्ति निगम (नान) घोटाले में आरोपी 2 आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला एवं अनिल टुटेजा की उपस्थिति बाद प्रकरण में उनके अधिवक्ताओं के द्वारा गवाहों का पुनः प्रतिपरीक्षण किया जा रहा है। ईओडब्ल्यू के विशेष न्यायाधीश लीना अग्रवाल के न्यायालय में सोमवार को चार गवाहों का प्रति परीक्षण हुआ।

आपको बता दें (Chhattisgarh)करोड़ों रुपए का घोटाला का भंडाफोड़ पूर्ववर्ती रमन सरकार के कार्यकाल में फूटा था। जिसमें सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि, उनके रिश्तेदार, अधिकारी-कर्मचारी एवं ठेकेदारों का नाम प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सामने आया था। प्रदेश के इस सबसे बड़े घोटाले को लेकर ई.ओ.डब्ल्यू. ने लंबी चौड़ी चालान पेश की थी। प्रकरण में कुल 18 आरोपियों के नाम हैं। (Chhattisgarh)जिसमें 2 आरोपी आईएएस अधिकारी डॉ. आलोक शुक्ला एवं अनिल टूटेजा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपीली न्यायालय के शरण में थे।

Related Articles

Back to top button