Chhattisgarh: बोधघाट परियोजना का विरोध करने वाले बताए, उनके खेतों में पानी पहुंच रहा कि नहीं, मैनपाट रवाना होने से पहले सीएम ने कही ये बात
रायपुर। (Chhattisgarh) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मैनपाट के लिए रवाना हो चुके हैं। बोधघाट परियोजना पर बोले CM बघेल ने कहा कि ग्रामसभा पर अनुमति जरूरी है। लेकिन आदिवासियों के खेत मे पानी कैसे पहुंचे।यदि पानी नहीं होगा तो खेती करना आसान नहीं होगा यह नुकसान का धंधा है।
(Chhattisgarh) बोधघाट परियोजना का जो विरोध कर रहे हैं। वह बताए कि उनके खेतो में पानी पहुंच रहा है कि नहीं, आदिवासियों की स्थिति सुधरनी चाहिए कि नहीं.।।
(Chhattisgarh) जो नक्सली नेता बोधघाट योजना का विरोध कर रहे है उनसे सवाल करना चाहता हूं कि आदिवासियों के खेत में पानी पहुंचना चाहिए कि नहीं उनकी आर्थिक स्थिति सुधरनी चाहिए कि नहीं……? कोई वैकल्पिक व्यवस्था हो तो बताए…
बस्तर में आदिवासियों की कृषि को उन्नत करने के लिए हम बोधघाट परियोजना ला रहे हैं। मैंने बोधघाट के लिए कसम नहीं खाई है उसकी वैकल्पिक व्यवस्था बता दी जाए। हम बोधघाट योजना पर हिन्दुस्तान की सबसे बढ़िया पुनर्वास नीति लाने को तैयार है।